भरत सिंह चौहान,सक्ती।CG NEWS : जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में सक्ति जिले में पोषण पखवाड़ा का आयोजन जोर-शोर से किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं और बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने की दिशा में लगातार गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं।
परियोजना अधिकारी श्याम कँवर ने दूरदर्शन समाचार को जानकारी देते हुए बताया कि पोषण पखवाड़ा के तहत आज जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वीएचएसएनडी (Village Health Sanitation & Nutrition Day) दिवस मनाया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं का वजन और ऊँचाई माप कर पोषण ट्रैकर एप में एंट्री की गई। साथ ही हितग्राही मॉड्यूल, C-MAM (Community-based Management of Acute Malnutrition) मॉड्यूल के माध्यम से पोषण जागरूकता फैलाई गई और सभी उपस्थितों को पोषण शपथ दिलाई गई।
जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने ग्रैंड न्यूज़ को जानकारी दी कि पोषण पखवाड़ा के माध्यम से जिले के सभी परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर कार्यक्रम आयोजित करें। कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें और उनकी माताओं को पोषण पुनर्वास केंद्रों में 15 दिवसीय देखरेख के लिए रखा जा रहा है। जिले में वर्तमान में दो पुनर्वास केंद्र संचालित हैं – एक सक्ति और दूसरा डभरा में।
उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य सिर्फ गतिविधियों का आयोजन नहीं, बल्कि लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक कर उसे जड़ से मिटाना है। इसी दिशा में लगातार कार्यक्रम आयोजित कर जनभागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
पोषण पखवाड़ा जिले में न केवल स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बनकर सामने आ रहा है, बल्कि यह ग्रामीण व शहरी दोनों स्तरों पर समुदाय में पोषण के प्रति जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम बन रहा है।