धमतरी। CG NEWS : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 7 मई को घोषित किया गया। जिसमें माँ दन्तेश्वरी हाईस्कूल रत्नाबांधा धमतरी विद्यालय में कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत रहा। विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा दसवीं से प्रथम स्थान कु. चाँदनी मिश्रा पिता श्री नुरेन्द्र मिश्रा 71.33 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर कु. गायत्री गुप्ता पिता महादेव गुप्ता 70.5 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान पर कु. आरती साहू पिता श्री राजेश कुमार साहू 66.66 स्थान प्राप्त किये। विद्यालय की प्राचार्य एवं सभी शिक्षक स्टॉफ ने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ते रहने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं परीक्षा में असफल हुए छात्र छात्राओं को निरंतर पढ़ाई एवं कड़ी मेहनत करने को कहा। इस अवसर पर शिक्षक लीला साहू, मोहन साहू, नुरेन्द्र साहू, वीणा साहू, वर्षा देवांगन, पूर्वी सोनकर, शारदा भुसाखरे, सरिता नेताम, रूपा यादव, ज्योति रामटेके, लोपिता पिद्दा, प्रियंका यादव, भेमिन साहू, भुखिन ध्रुव उपस्थित थे। सभी शिक्षको ने बच्चो को शुभकामनाएं दी।