गरियाबंद। फिंगेश्वर विकासखण्ड के बेलर हायर सेकंडरी स्कूल में चपरासी ने खुदकुशी कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। वही ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद है। मृतक लिकेश्वर साहू बेलर गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव के लिकेश्वर साहू ने स्कूल भवन में खुदकुशी कर ली। चपरासी लिकेश्वर ने कमरे की छत में लगे पंखे की हुक में रस्सी डालकर फांसी लगा ली। जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों को लगी तो फिंगेश्वर पुलिस को सूचित किया गया।
थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर ने बताया कि सूचना मिलते ही उनका स्टाफ मौके पर पहुंच चुका है। 37 वर्षीय लिकेश्वर की लाश फंदे पर लटकी मिली है। शव को पंचनामा कर पीएम के लिए फिंगेश्वर लाया जा रहा है। फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नही हो पाया है। उन्होंने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लिकेश्वर साहू आज सुबह से ही स्कूल में लगे पेड़ पौधों में पानी डालने के लिए निकला था। वह अपना मोबाइल घर पर छोड़ आया था। उसकी बेटी उसे मोबाइल देने स्कूल गई तो लिकेश्वर ने बेटी को थोड़ी देर बाद घर लौटने की बात कहकर बिना मोबाइल लिए ही वापिस भेज दिया। कुछ देर बाद ही परिजनों को उसके फांसी पर लटके होने की सूचना प्राप्त हुई।
लिकेश्वर ऐसा आत्मघाती कदम उठाने पर क्यों मजबूर हुआ फिलहाल इस बात का खुलासा नही हो पाया है