गरियाबंद- मैनपुर: नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर गरियाबंद रायपुर मार्ग में आज बुधवार को सुबह 11.30 बजे से सैकडो मैनपुर क्षेत्र के किसानों ने ग्राम गौरघाट में नया धान उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग को लेकर सडक पर फिर उतर आए और नेशनल हाईवे पर बैठ गए तथा चक्काजाम प्रारंभ कर दिया चक्काजाम के चलते मैनपुर देवभोग मार्ग तथा गरियाबंद रायपुर मार्ग में सैकडो वाहनों की काफिला लग गई,
दोनो तरफ वाहनों के काफिला लग जाने से आज इस मार्ग में आने जाने वाले राहगीरों को भारी तकलीफों का सामना करना पडा रहा है वही धान खरीदी केन्द्र की मांग को लेकर आक्रोशित किसानो ने जमकर नारेबाजी प्रारंभ कर दिया शासन प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं ।
वहीं दूसरी ओर एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे एंव तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान,थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम लगातार किसानों को समझाइश दे रहे हैं लेकिन किसान नेशनल हाईवे सड़क में बैठकर नारेबाजी कर चक्काजाम किऐ हुऐ हैं।
ज्ञात हो कि तहसील मुख्यालय मैनपुर से तीन किलोमीटर दुर ग्राम गौरघाट में नया धान उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से ग्राम पंचायत दबनई, देहारगुडा, गोपालपुर के दर्जनों ग्रामो के सैकडो किसानों ने आंदोलन प्रारंभ कर दिया है और उपार्जन केन्द्र के लिए स्थल चयन कर साफ सफाई भी किया जा चुका है,
मंगलवार को विशाल बैठक रखकर आज बुधवार को नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर गरियाबंद मार्ग में मैनपुर से तीन किलोमीटर दुर ग्राम गौरघाट में चक्काजाम करने की चेतवानी दिया था जिसके बाद से प्रशासन हरकत में आई और आज सुबह से बडी संख्या में सुरक्षा के दृष्टि से ग्राम गौरघाट मे जिला एंव स्थनीय पुलिस बल तैनात कर दिया गया इस दौरान जिला पंचायत के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमसाय जगत, ग्राम पंचायत देहारगुडा के सरपंच डिगेश्वरी साण्डे, ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, ग्राम पंचयत दबनई के सरपंच घनश्याम नागेश, चैनसिंह नेताम, रायसिंह ध्रुव ने कहा कि ग्राम गौरघाट में शासन द्वारा इसी सत्र से नया धान उपार्जन केन्द्र खोलने की बात कही गई थी लेकिन अचानक धान खरीदी केन्द्र को निरस्त किया गया है