गरियाबंद-मैनपुर:- तहसील मुख्यालय मैनपुर से 05 किमी दूर मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग में गौरघाट हनुमान मंदिर के पास आज सोमवार शाम 6 बजे के आसपास लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते कु्रजर ने एक मोटरसायकल को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया जहां मोटरसायकल मे सवार एक ही परिवार के चार लोग कु्रजर के साथ टक्कर से दूर फिसलकर जा गिरे जिनमें से तीन लोगो का पैर टूट गया व एक बूरी तरह घायल हो गया है।
बूरी तरह घायल एक ही परिवार के चारो लोगो को संजीवनी एक्सप्रेस 108 के माध्यम से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से उन्हे गरियाबंद जिला अस्पताल रिफर किया गया है। पुलिस थाना मैनपुर से मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को साप्ताहिक बाजार से शाम 6 बजे के आसपास मोटरसायकल पैशन प्रो क्रमांक सी.जी. 04 केएक्स 7564 में सवार एक ही परिवार के चार लोग अपने घर दबनई जा रहे थे तभी मैनपुर से 5 किमी दूर हनुमान मंदिर के पास हाईवा के साथ ओवरटेक करते तेज रफ्तार धवलपुर की ओर से आ रही कु्रजर वाहन क्रमांक सी.जी. 23 0374 चालक की लापरवाही पूर्व वाहन चलाते मोटरसायकल को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मोटरसायकल सवार कु्रजर की टक्कर से फिसलते हुए दूर जा गिरे।
टक्कर इतना जबरदस्त था कि मोटरसायकल चालक भुनेश्वर पिता बालाराम नेताम उम्र 40 वर्ष का दाहिना पैर टूट गया व हाथ मे चोट, पत्नि अंबिका बाई नेताम पति भुनेश्वर नेताम उम्र 36 वर्ष के सिर में गंभीर चोट व पसली मे अंदरूनी चोट, पुत्र प्रदीप पिता भुनेश्वर उम्र 17 वर्ष के दाहिना पैर के ज्वांइट फैक्चर एवं मनोज कुमार नेताम पिता भुनेश्वर नेताम उम्र 14 वर्ष के दाहिना पैर टूट गया व सिर व चेहरे मे चोट आई है सभी घायलो को संजीवनी एक्सप्रेस 108 वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर लाया गया जहां से उन्हे गरियाबंद जिला अस्पताल रिफर किया गया है।पुलिस द्वारा क्रुजर वाहन मालिक आनंद यादव पारागांव डीह का बताया जा रहा है। डाॅ सुधांशु पटेल ने बताया कि घटना में तीन व्यक्तियों का पैर फैक्चर हुआ है व एक को अंदरूनी चोट आई है घायलो की स्थिति को देखते हुए गरियाबंद जिला अस्पताल रिफर किया गया है।