गरियाबंद जिला मुख्यालय में पहुचा कोरोना वैक्सीन
पूरे राज्य के सहित देश भर मे बीते 10 महीने से कोरोना संक्रमन से लड़ रहे लोगो के लिए अब राहत भरी खबर निकल कर आई है ,जिसमें 16 जनवरी से प्रारम्भ हो रहे कोरोना टीकाकरण के लिए वैक्सीन राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में बीते देर रात पहुच चुका है ।
आपको बता दे कि बीते एक माह से इस कोरोना टीकाकरण की तैयारी के लिये स्वास्थ्य विभाग के साथ पूरा जिला प्रशासन पूरे ऐतिहात और समस्त सावधानियों के साथ इस टीकाकरण की तैयार में लगे हुए थे ,वही इस टीकाकरण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी निर्देशो का पालन करते हुए मॉक ड्रिल भी किया जा चुका है ।
इस सब सावधानियो के साथ ही गरियाबंद जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल में देर रात 3 हजार 9 सौ 40 डोस पूरे ऐतिहात के साथ सीलबंद बॉक्स में लाए जा चुके है ,वही अब 16 जनवरी से जिले के चिन्हाकित जगहों में टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा ।
फिलहाल जिले में पहुचे इस कोरोना वैक्सीन को जिला अस्पताल के आई एल 4 दीप फ्रीजर रखा गया है ,इस वेक्सिनेशन के लिए जिला अस्पताल के द्वारा तैयारी भी पूरी किये जा चुके है ।