कलेक्टर ने किया धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण
समर्थन मूल्य में खरीदे जा रहे खरीफ फसल के धान के समय हो रहे धान की अफ़रातफ़री को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहते हुए इस अफ़रातफ़री को रोकने हर सम्भव प्रयास किया जा है इसी के तहत अभी देर रात को गरियाबंद कलेक्टर निलेशक्षीर सागर ने कुंडेलभाठा संग्रहण केंद और बेलर समिति में औचक निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने वहां कितने किसान का पंजीयन हुआ है उसमें कितने किसानों के द्वारा धान बेची गई है और कितने बचे है इसके साथ ही और खरीदी किये जाने के धान को रखने की जगह की जानकारी लिए वही उक्त उपार्जन केंद्रों में स्टाफ़ की ब्यवस्था का जायज़ा लिया ।उक्त निरीक्षण में कलेक्टर के साथ ज़िला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा और खाद्य अधिकरी हुलेस डड़सेना DMO अमीत चंद्रकार भी मौजूद थे
BIG BREAKING -देर रात औचक निरीक्षण करने धान उपार्जन केंद्रों में पहुंचे कलेक्टर
Leave a comment