प्रदेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आबिद ढेबर के साथ सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देस में बढ़ते कमरतोड़ महंगाई के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
ज्ञात हो की वर्तमान में पेट्रोल डीज़ल के साथ दैनिक उपयोग के चीज़ों की महंगाई अपने चरम सीमा पर है ! इसके विरोध स्वरूप आज गरियाबंद ज़िले के कांग्रेसियो ने देस के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया, इस दौरान पुतला दहन को रोकने आए पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी की स्थिति निर्मित हो गई गौरतलब है कि प्रदेस कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम जी का यह प्रथम नगर आगमन गरियाबंद ज़िले में हुआ जहां वे स्थानीय मंगल भवन में कार्यकर्ताओं के बैठक लिए इसके पश्च्यात प्रदेस कांग्रेस अध्यक्ष की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के हृदय स्थल तिरंगा चोंक में पेट्रल डीज़ल की बढ़ती महंगाई को ले कर स्कुटी वाहन के साथ प्रधानमंत्री और अड़ानी अम्बानी का
पुतला दहन किए, पूर्व नियोजित पुतला दहन कार्यक्रम के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा स्कुटी वाहन में प्रधानमंत्री और अड़ानी अम्बानी का पुतला बना कर स्कुटी में बिठाए जिसे ट्रेक्टर में डाल कर आधे किलोमीटर तक रस्से के सहारे से कार्यकर्ताओं द्वारा खींचते हुए तिरंगा चोंक ले कर आए और वहाँ ज़मीन में बैठ कर नकेंद्र सरकार और अड़ानी अम्बानी के ख़िलाफ़ में जमकर नारेबाज़ी की, वही देखा गया की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने स्वयं डोर के साहारे पुतला रखे ट्रेक्टर को खींचते हुए तिरंगा चौक तक ले कर आए और उनकी उपस्थिति में पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया इस पुतला दहन के लिए गरियाबंद पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को ले कर दुरुस्त चौक चौबंध का व्यवस्था किया गया था फिर भी कार्यकर्ता पुतला जलाने में सफल हुए और इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी की स्थिति निर्मित हुई..
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे.. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आबिद ढेबर रितिक सिन्हा योगेंद्र चंद्राकर अवनीश तिवारी शिव साहू सफीक खान अहसान मेमन मनीष ध्रुव दौलत मंडावी भीम निषाद दुलेश ध्रुव नासिर कुरेशी निरंजन प्रधान रूपेंद्र चंद्राकर छत्रपाल कुंजाम भूपेंद्र ध्रुव सोहन ध्रुव चंद्रहास कवर नंदू गोस्वामी दिनेश धुर्वे वेदराम निषाद कमल दीवान