गरियाबंद, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 के अवसर पर जिला पुलिस ने ” अभिव्यक्ति ” महिला सुरक्षा पर आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के बारे में उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय कार्यक्रम ” अभिव्यक्ति ” की शुरूआत की गई , जिसमें जिले में निवासरत् गणमान्य महिला हस्तियों एवं छात्राओं को कार्यक्रम का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । अपने – अपने क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय एवं विशेष कार्य हेतु ” अभिव्यक्ति ” महिला सुरक्षा पर आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की माता जी श्रीमती लीला बाई पटेल भी उपस्थित रही । एस पी पटेल, डीएफओ मयंक अग्रवाल, सहित सभी अधिकारी दर्शक दीर्घा में नजर आए ।
इस कार्यक्रम में महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रीमती अंकित सोम ने कहा कि आज हम महिलाओं को आगे लाने के लिए प्रशासन हर सम्भव मदद कर रहा है । हम महिलाओं को अपने परिवार को शिक्षित करना जरूरी है सभी के परिवार में महिला और पुरुष को बराबर का दर्जा नही दिया जाता फिर भी परिवार में हर आयोजन में हम ही आगे आते है । इस कार्यक्रम के बीच में जब पुलिस कप्तान की माँ आमंतत्रीत हुई जब अपनी माँ को अपनी कुर्सी देते हुए ख़ुद दर्सक दीर्घा में जा बैठे पुलिस अधीक्षक , जब नम आँखो से एसपी भोजराम पटेल ने अपनी माँ के संघर्षो के बारे में बतालया की कैसे उन्होंने दिन रात काम कर के अपने बेटे को एक छोटे से गाँव से ले कर एसपी बनाया पुलिस अधीक्षक ने कहा वो इन बातों को हर समय याद रखते है की उन्होंने अपने माँ को संघर्ष करते हुए देखा है किसी भी चीज़ की उन्होंने कमी होने नहि दिया ख़ुद एक भी क्लास जो महिला पढ़ी नहि उसने मुझे एसपी बनाया ,
सभा को डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रुचि शर्मा ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि आज भी ग्रामीण कुरीतियों के कारण गौठान तक मे महिलाओं को जाने से मना कर कर दिया जाता है । सही मायनों में महिलाएं ही महिलाओं की उपेक्षा करती है । महिलाएं अपने लिए बनाये कानून का दुरुपयोग कर किसी निर्दोष को फसा देती है । वह पुरुष की महिलाओं को लेकर धारणा बदल जाती है । यह समाज का कुरूप चेहरा उजागर होता है । महिलाओं को सभ्य समाज बनाने की जरूरत है ।
जनपद अध्यक्ष देवभोग नेहा सिंधल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा सोनकर साल में 364 पुरुषों का है पर यह एक दिन महिलाओं का है । अज्ञानता और कम शिक्षा के कारण चार दीवारी में कैद रखते थे । महिलाएं आज अपने मेहनत और काबिलियत के दम पर आगे ही बढ़ती जा रही है ।
श्रीमती पुष्पा साहू, जनपद सदस्य फिंगेस्वर ने कहा कि जिले के पाँचो ब्लॉक में अध्यक्ष महिलाएं ही है हम आज पचास प्रतिशत से भी आगे है राजनीति में भी और प्रशासनिक क्षेत्र में हम आगे है ।
पुलिस विभाग ने महिला कमांडो बना कर गॉव गॉव में महिलाओं को शशक्त किया है । जनपद अध्यक्ष छुरा श्रीमती तोपेस्वर मांझी ने कहा कि महिलाएं सभी जगह होने के बाद भी पुरुष ही आगे आकर काम करते है । राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत हम ब्लाक में महिलाओ को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है ।
गरियाबंद जनपद अध्यक्ष श्रीमति लालिमा ठाकुर ने कहा आज की नारियों को एक जुट होकर कार्य करे व मिल कर लड़े हर जगह कामयाबी मिलती है मैं हाउस वाइफ नही हु बल्कि मैं ही हाउस हु हम उस देश मे रहते है जंहा भारत भी माता है और हमारी छत्तीसग़ढ महतारी है जो अन्न की दात्री है । समाज मे बालिकाओं को शिक्षा और संस्कार ग्रहण करना है ।
जिला पंचायत सदस्य , श्रीमती लक्ष्मी साहू ने कहा कि जिले की महिलाओं को एक मंच प्रदान करने का कार्य एस पी ने किया है । समय के अनुसार चीजे बदलती जा रही है हर सफल पुरुष के पीछे महिला का हाथ होता है वैसे ही सफल पुरुष के पीछे महिलाओं का हाथ होता है राजीव गांधी ने पहली बार पंचायती राज लागू किया गया जो महिलाओं को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला । जिसका परिणाम है कि ग्राम पंचायत व जनपद ,जिला पंचायत तक महिलाएं आगे आ रही है । बच्चे प्रथम पाठशाला माता ही होती है एस पी जी की माता की प्रेरणा के कारण ही वह यहा तक पहुच पाए है । सिटी कोतवाली की थाना प्रभारी वेदवती दरियो ने कहा कि इंटरनेट और नशीली चीजो के जद में महिलाएं ही आ रही है । महिलाओं को आज प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है इस लिए हमको बालिकाओं को अभी से शसक्त बनाने की आवश्यकता है । बालिकाओं को आगे लाये पढ़ाए लिखाये अच्छे बुरे की समझ पैदा करे । समाज मे महिलाओं द्वारा फर्जी रिपोर्ट को लेकर समाज के लोगो को आगे आकर बताया जा सकता है । बेटी को यह हौसला देना है कि हमें बेटी के साथ रहना है । पुलिस द्वारा हर गॉव गॉव में चौपाल का आयोजन किया जाना है आप महिलाएं उस में ज्यादा से ज्यादा भाग ले ।
कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सन्तोष महतो ने की ।
गरियाबंद पुलिस विभाग के द्वारा अंतरराष्ट्रीय।महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम.. अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा पर आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Leave a comment