प्रधानमंत्री कार्यालय लोक शिकायत निवारण विभाग से सम्बद्ध होने का फर्जी लेटर पेड बना कर करता रहा सरकारी विभाग व लोगों से धोखाधड़ी
मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद का है जहां के तत्कालीन सहायक भू-अभिलेख अधिकारी हेमनारायण धुर्वा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय गरियाबंद में लिखित शिकायत पेश किया था कि भगवान सिंह ठाकुर जो जिला बालोद में पटवारी के पद पर पदस्थ रहते हुये स्वयं को प्रधानमंत्री कार्यालय लोक शिकायत निवारण विभाग से संबद्धता होना एवं आरटीआई कार्यकर्ता होना लेख कर फर्जी लेटर पेड के माध्यम से सरकारी विभागों व आम जनता को परेशान करने की शिकायत किया गया था। शिकायत जांच क्रम में प्रधानमंत्री कार्यालय लोक शिकायत निवारण विभाग नई दिल्ली से पत्राचार कर जानकरी प्राप्त करने पर उक्त पटवारी भगवान सिंह ठाकुर के द्वारा स्वयं को फर्जी आरटीआई कार्यकर्ता होना तथा प्रधानमंत्री कार्यालय लोक शिकायत निवारण विभाग से सम्बद्ध नही होना पाया गया जिसके बाद थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में आरोपी भगवान सिंह ठाकुर के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की गिरफ्तारी हेतु योजनबद्ध तरीके से घेराबंदी कर आरोपी भगवान सिंह ठाकुर पिता स्व. चमरू राम उम्र 59 वर्ष निवास मैनपुर 2 थाना व जिला गरियाबंद , हाल निवास गुंडरदेही को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवति दरियो, सउनि प्रहलाद ठाकुर, प्र०आर० डिगेश्वर साहू, आर० मनीष चेलकर, सै. रविशंकर सोनवनी, चालक आरक्षक पुरन साहू की सराहनीय भूमिका रही।