इस ज़िले के छोटे से गाँव के युवा फ़िल्मकार का सपना हुआ पूरा..छत्तीसगढ़ का पहला शॉर्ट फिल्म जो MX PLAYER के OTT प्लेटफॉर्म पर दिखेगा जर्नी इंटरर्प्टेड
गरियाबंद- छत्तीसगढ़ के युवा निर्देशक हेमंत तिवारी (राहुल ) के द्वारा तैयार किया गया या वीडियो जो अब एम एक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुका है ।
यह फिल्म पूरा नशे के ऊपर दिखाया गया है जिसमें एक्टर सनित स्वामी द्वारा और असिस्टेंट डायरेक्टर सत्यांश निषाद के द्वारा इस वीडियो का निर्माण किया गया है,
यह फिल्म इंडिया में हो रहे हैं नशे के शिकार व्यक्ति के बारे में दिखाया गया है यह फिल्म सस्पेंस से भरी हुई है
आपको इस फिल्म की खास बात बता दे इस फिल्म को सिर्फ 3 लोग ही मिलकर शूट किए है,
जी हां जिसमें पहला व्यक्ति एक एक्टर और लेखक है और दूसरा करैक्टर जो था वह एक्टिंग के साथ-साथ मैनेजमेंट का भी काम संभाला है और बाकी कैमरा डायरेक्शन एडिटिंग का काम हेमंत तिवारी के द्वारा किया गया है । सिर्फ 3 लोग मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया हैं और इसका म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर प्रतीक शर्मा ने किया है
,और इसका पूरा सूट बिलासपुर में हुआ है इस फिल्म की खास बात यह है कि सिर्फ एक ही करैक्टर पूरा फिल्म के शुरुआत से एंड तक है
इस शॉर्ट फिल्म का विविध सेवा प्राधिकरण बिलासपुर फिल्म फेस्टिवल में भी सिलेक्शन हो चुका है
कोरोना काल के पहले ही इस फिल्म का सिलेक्शन टॉप में हो चुका है कोरोना के कारण वस आगे की प्रक्रिया रुकी हुई थी कड़ी मेहनत ओर मकसद के बाद इस फिल्म को एम एक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भेजा गया जहा इस फिल्म का सिलेक्शन हो गया जिसके डिस्ट्रीब्यूटर राही प्रोटक्शन है
आपको बता दे युवा डायरेक्टर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छूरा ब्लॉक के छोटे से गांव खरखरा के रहने वाला हैं
छत्तीसगढ़ के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जो OTT प्लेटफॉर्म MX player पर आया है
हेमंत तिवारी राहुल जो छत्तीसगढ़ी फिल्मेंकर है उनसे बात करने पर उन्होंने बतलाया की उनके सपने बहुत बड़े है वो बॉलीवुड जाना चाहते है और ज़िले के साथ पूरे छत्तीसगढ़का नाम रौशन करना उनका सपना है।युवा फ़िल्मकार हेमंत तिवारी उर्फ़ राहुल जो फिल्मो के साथ छत्तीसगढी एल्बम, और साथ ही छत्तिशगढ पुलिस के लिए कोरोना समंधित जागरूकता को ले कर अनेक वीडियो बना चुके हैं जिसे लोगों ने बहुत पसंद भी किया था और सोशल मीडिया में भी इसे लोगों ने जमकर कर शेयर भी किया था …