प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर रिमोट से बटन दबाकर पुरस्कार राशि 25 लाख रुपए गरियाबंद जनपद पंचायत के खाते में सीधे हस्तांतरित की वही पुरस्कार का प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रायपुर से दिखाया
गरियाबंद– गरियाबंद जनपद पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गरियाबंद कलेक्टर निलेश छीरसागर जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा जनपद पंचायत गरियाबंद की सीईओ शीतल बंसल तथा जनपद पंचायत गरियाबंद की जनपद अध्यक्ष लीलेशवरी ठाकुर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे जुड़े थे प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर रिमोट से बटन दबाकर पुरस्कार राशि 25 लाख रुपए गरियाबंद जनपद पंचायत के खाते में सीधे हस्तांतरित की वही पुरस्कार का प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रायपुर से दिखाया जिसे कुछ ही दिनों में गरियाबंद भिजवाया जाएगा हम आपको बता दें कि यह पुरस्कार शासन की विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा पारदर्शिता के लिए गरियाबंद जनपद पंचायत को दिया गया है
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय पंचायत मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर देश की अन्य कई पंचायतों के साथ गरियाबंद को भी इस पुरस्कार से नवाजा गया कार्यक्रम ऑनलाइन तरीके से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया जिसमें विशेष रूप से प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भी शामिल हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री के साथ इन पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने चर्चा कीया हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ से 8 ग्राम पंचायतें दो जनपद पंचायत तथा एक जिला पंचायत को अलग-अलग स्तर के पुरस्कारों के लिए चयनित किया गया था जिसमें गरियाबंद जनपद पंचायत भी उत्कृष्ट कार्य के लिए आज पुरस्कृत हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर पुरस्कार राशि तत्काल जनपद पंचायत के खाते में हस्तांतरित की और सभी विजेताओं को इसके लिए बधाई दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि अच्छा कार्य करने वाली ग्राम पंचायत जनपद पंचायत जिला पंचायत को पुरस्कृत करते हुए उन्हें गर्व हो रहा है इन्होंने ऐसा काम कर दिखाया है जो दूसरों के लिए भी प्रेरणा स्रोत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों से अपील की कोरोनावायरस को उनके गांव में घुसने से रोकने के लिए हर तरह से जरूरी उपाय करें पिछली बार ग्राम पंचायतों में कोरोनावायरस पाया था इस बार भी अगर ग्रामीण इलाकों को इस महामारी से बचा लिया जाए तो यह सभी के लिए राहत की बात होगी इसके लिए जो उचित लगे सब कुछ करें ग्रामीणों को सख्त हिदायत दे सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पूरी तरह पालन करवाएं तथा अपने गांव के लोगों को इससे सुरक्षित रखें। प्रधानमंत्री ने ग्राम पंचायतों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव समर्पित रहने की अपील की उन्होंने जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हमेशा संघर्षशील रहने को कहा।
इस कार्यक्रम के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद जनपद पंचायत को मिलने वाले प्रमाण पत्र को लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिखाकर गरियाबंद जनपद पंचायत को इसके लिए बधाई दी तथा इसी तरह के कार्य आगामी समय में जारी रखने को कहा उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जनपद पंचायत और जिला पंचायत तारीफ के काबिल है बाकी लोगों को भी इनकी तरह कार्य करना चाहिए
क्यू मिला पुरस्कार
9 बिंदुओं पर पुरस्कार के लिए देश भर के सभी जनपद पंचायतों का आकलन किया गया जिसमे महिला सशक्तिकरण और सामाजिक आर्थिक सकारात्मक परिवर्तन सामान्य सभा के माध्यम से जरूरी मुद्दे तथा अभिसरण को मजबूती से उठाने के लिए स्वच्छता पेयजल महिला बाल विकास से जुड़ी कार्य आजीविका संवर्धन के साथ ही ई पंचायत का बेहतर क्रियान्वयन तथा ज्यादातर पंचायतों में लागू करने के चलते आई पारदर्शिता के कारण अच्छे कार्यों के लिए यह पुरस्कार गरियाबंद जनपद को दिया गया है