नपा अध्यक्ष गफ्फु ने की सीएम से सीटी स्कैन, आक्सीजन प्लांट और आक्सीमीटर की मांग की
गरियाबंद – रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से रायपुर और दुर्ग संभाग के नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पालिका अधिकारी से चर्चा की और पालिका क्षेत्र की समस्याओ और जरूरतो को लेकर जानकारी ली। उनके साथ वीसी में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और विभागीय सचिव भी मौजुद थे। वीसी में गरियाबंद नगर पालिका से नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन एवं नगर पालिका अधिकारी सुश्री संध्या वर्मा वीसी में जुड़े थे।
वीसी में चर्चा के दौरान सीएम ने गरियाबंद नगर पालिका क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओ, व्याप्त समस्याओ और जरूरी मांगो के संबंध में जानकारी ली। सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण और गर्मी के दिनो को देखते हुए सभी पालिका क्षेत्र में नगर की सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी संसाधन की कमी हो तो पत्राचार करे शासन तत्काल उपलब्ध करायेंगी।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने सीएम से चर्चा करते हुए उन्हे नगर पालिका क्षेत्र से संबंधित जानकारी दी और आवश्यक मांग भी रखी। इसके अलावा उन्होने गरियाबंद जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो की जानकारी देते हुए गरियाबंद जिले के लिए सीटी स्कैन मशीन, आक्सीजन प्लांट और आक्सीमीटर की मांग की। सीएम ने विश्वास दिलाया कि 15वें वित की राशि में प्रावधान कर इन सभी मांगो की पूर्ति की जाएगी। इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार करने उन्होने तत्काल विभागीय सचिव को निर्देशित भी किया। वही सीएम ने इन सुझाव भी सराहना भी की और कहा कि प्रत्येक जिलो में सीटी स्कैन मशीन और नगर पालिका क्षेत्र में एक दो आक्सीमीटर की व्यवस्था की जाएगी।