गरियाबंद जिले में 17 मई से 31 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के संबंध में गरियाबंद व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजय दासवानी उपाध्यक्ष विकास रोहरा उपाध्यक्ष ललित पारख एवं जलाराम ठक्कर ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला मंत्री अरेंद्र पहाड़िया के नेतृत्व में गरियाबंद जिला के जिलाधीश निलेश क्षीर सागर से सौजन्य भेंट कर घोषित लॉकडाउन को शिथिल करते हुए जिले के सभी व्यापारियों को एक टाइम लिमिट में व्यापार खोलने की अनुमति प्रदान करें मांग रखी,
जिलाधीश को सोपे गए ज्ञापन में इन दिनों कोरोनावायरस संक्रमण के मरीज की प्रतिशत संख्या में कमी आना साथ ही लगातार टेस्टिंग एवं वैक्सीन की प्रक्रिया तेजी से जारी होने से क्षेत्र में पॉजिटिव हितग्राही में कमी आई है साथ ही मृत्यु दर भी कम हुई पूरे गरियाबंद जिले में अन्य जिलों की अपेक्षा शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए काफी सुधार देखने को मिला है इन्हीं कारणों से व्यापारी गण एक टाइम लिमिट में सभी व्यापार खोलने के लिए मांग की गई है जिस पर जिलाधीश ने जिले के विकासखंड एवं अन्य जिलों के निर्णय एवं सुझाव प्रस्ताव परामर्श पर विशेष रूप से गंभीरता से ध्यान देकर आगामी दो-तीन दिनों में व्यापारियों के हित में निर्णय की बात का आश्वासन दिया है संघ के सदस्यों ने जिलाधीश का आभार व्यक्त करते हुए जल्द ही सभी व्यापार खोलने के आदेश जारी करने की मांग की है .उल्लेखनीय है की कई दुकाने किराए से संचलित हो रही है वही उन दुकानदारो के ऊपर किराए का बोझ चढ़ते जा रहाँ है . वही मज़दूर तपके के लोगों के पर रोज़ी रोटी का संकट खड़ा हो गया है वह आर्थिक बोझ से कुचले जा रहे है लम्बे समय से दुकान बंद होने का ख़ामियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ रहा है .इन्ही सब समस्याओं के चलते व्यापारियों ने कलेक्टर से लाकड़ाऊन को थिथिल करने की गुहार लगाई ..
वही फिंगेश्वर नवनिर्मित अस्पताल में डॉक्टर की कमी एवं अन्य सुविधाओं के प्रति ध्यान आकृष्ट करवाते हुए जैसे कि डिजिटल एक्सरा मशीन आईसीयू वार्ड सिस्टर कंपाउंडर संसाधन की व्यवस्था अगर हो जावे तो 30 बिस्तर अस्पताल की उपयोगिता सार्थक हो जाएगी एवं क्षेत्र में 50 गांव की जनता कोस का सर्वाधिक लाभ मिलेगा घटना दुर्घटना से इलाज के अभाव में लोगों को रायपुर रिफर नहीं होना पड़ेगा और एक बहुत ही अच्छी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लोगों को मिलेगी उक्त मांगों पर भी गौर करने जिलाधीश महोदय से आग्रह किया गया उन्होंने आश्वासन दिया है डॉक्टर की व्यवस्था जल्द की जाएगी