कांकेर जिलामुख्यालय के कोमलदेव अस्पताल में पानी को लेकर मची भगदड़ की खबऱ पर कलेक्टर चंदन कुमार स्वयं सायकिल चलाते जिला अस्पताल पहुंचे व तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को स्वयं दिशा निर्देश देकर मरीजों को पानी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये और जब तक अस्पताल में स्थाई रूप से पानी की कोई व्यवस्था नही हो जाती तब तक नगर पालिका के फायर ब्रिगेड से पानी सप्लाई होती रहेगी ।
मीडिया से बात करते कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा की …” मुझे कल से लगातार पानी की समस्या को लेकर मरीजों के परिजनों के सैकड़ों फोन आ रहे थे जिसको संज्ञान में लेते अस्पताल में पानी की समस्या को लेकर मै खुद सायकिल चलाकर अस्पताल पहुंच पानी की समस्या फिलहाल दुरूस्त करवाई है 10 दिनो के अंदर अस्पताल को पानी की कमी नहीं रहेगी जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिया गया है