रायपुर। क्रिकेट के फलक पर चमकने का सपना देखने वाले बच्चों से कोरोना ने भले ही उनके माता-पिता को छीनकर बेसहारा कर दिया हो, लेकिन ऐसे बच्चों के सपनों को अब क्रिकेट एकेडमी गोद लेगी। जिंदगी में आए सूनेपन को पीछे छोड़ते हुए एकेडमी ने इन बच्चों के सपनों को पंख देने का जिम्मा उठाया है। राजधानी के विप्र कालेज में स्थित टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी ने न केवल प्रदेश बल्कि देश के अन्य राज्यों के ऐसे बच्चे हैं, जिन्होंने माता-पिता को कोरोना महामारी में खो दिया है। उन बच्चों को निश्शुल्क प्रशिक्षण देगी। इसके लिए एक जून से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है।
READ MORE : BREAKING NEWS : आर्थिक संकट से जूझ रही बिजली कंपनियां, निकायों से करोड़ों वसूलना बाकी, भेजी जा रही है नोटिस
गौरतलब है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब तक 25 से 30 बच्चों ने संपर्क किया है। वहीं 10 से ज्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है।रायपुर के अलावा इसमें दूसरे जिले के ज्यादा क्रिकटरों से संपर्क किया है। हालांकि अभी क्रिकेट एकेडमी शुरू नहीं की गई है जैसे ही विभाग से खोलने की अनुमति नहीं। जैसे ही अनुमति मिलेगी इन बच्चों को बुला लिया जाएगा।
READ MORE : BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी शराब दुकानों को खोलने, जारी हुआ आदेश
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
जो बच्चे इसका फायदा उठाना चाहते हैं उनको 7489649017, 9329211101 इन नंबरों में फोन करना होगा। जिसके बाद रजिस्ट्रेशन होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद हकीकत की भी जांच की जाएगी। इसके बाद एकेडमी में निश्शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
READ MORE : SBI ने बदल दिए बैंक खाते और ATM से पैसे निकालने के नियम, जाने कैसे निकलना है वरना होगी परेशानी
दूसरे राज्यों के बच्चों की भी चिंता
एकेडमी संचालक शबाब कुरैशी ने बताया कि रायपुर ही नहीं छत्तीसगढ़ का कोई भी बच्चा जिनके घर के भरण पोषण करने वाले जिम्मेदार की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है वह रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। दूसरे राज्य के बच्चे भी इसका फायदा उठा सकते हैं। शबाब का मानना है कि क्रिकेट खेल मंहगा होने की वजह से कई बच्चों का सपना टूट जाता, जिसे देखते हुए एकेडमी ने ऐसा फैसला लिया है।