रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के तेलीबांधा इलाके में स्थित मरीन ड्राइव तालाब में आज भी एक युवक की तैरती हुई लाश मिली है। सुबह तैरती हुई लाश की सूचना पुलिस को मिली, जिसकी तत्काल शिनाख्त नहीं हो पाई, लेकिन कुछ ही देर में लाश की शिनाख्ती में पुलिस को कामयाबी मिल गई। बता दें कि राजधानी के मरीन ड्राइव तालाब में इस सप्ताह यह दूसरी लाश मिली थी, जिसकी शिनाख्ती काफी देर बाद हो पाई थी।
जिस शख्स की आज सुबह लाश बरामद हुई है, उसकी पहचान आशीष नागरिया 28 वर्ष के रुप में हुई है। उसका निवास गीतांजलि नगर में है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम 4 बजे वह घर से निकला था, उसके बाद वह पूरी रात नहीं लौटा। पेशे से मेकेनिकल इंजीनियर आशीष ने खुदकुशी क्यों की है, फिलहाल इस संदर्भ में किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
फिलहाल मरीन ड्राइव में खुदकुशी के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। सप्ताहभर के भीतर दो युवकों ने यहां पर खुदकुशी की है। कोरोना महामारी की वजह प्रशासन ने इन्हें सार्वजनिक तौर पर खोले जाने से प्रतिबंध लगा रखा है, जिसकी वजह से भीड़भाड़ नहीं है। वहीं सूनेपन में इस तालाब में खुदकुशी के बढ़ते मामले बेहद हैरान करने वाले हैं।