बिलासपुर। कुदुदंड में व्यवसायी ने अपनी दुकान में जहर का सेवन कर लिया। उपचार के दौरान उसकी निजी अस्पताल में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि व्यापारी बैंक से लिया गया कर्ज ना लौटा पाने के कारण परेशान था। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुदुदंड निवासी अनिल केशरवानी(37 वर्ष) व्यवसायी थे। छह जून की दोपहर उन्होंने अपनी दुकान में जहर सेवन कर लिया।
इसकी जानकारी होने पर परिवार वालों ने व्यवसायी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ के दौरान स्वजन ने बताया कि मृतक ने बैंक से बड़ी राशि लोन में ली थी। इसकी किस्त जमा नहीं कर पाने पर वे बीते कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। पुलिस बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
बढ़ती जा रही थी लोन की राशि
व्यवसायी ने बैंक से बड़ी रकम लोन के रूप में ली थी। बीते एक साल से व्यवसाय ठीक नहीं चलने पर वे किश्त की रकम जमा नहीं कर पा रहे थे। इसके कारण उनके लोन की रकम बढ़ती जा रही था। इससे व्यापारी परेशान थे।
जहर सेवन से नाबालिग की मौत
सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली पायल सूर्यवंशी(15 वर्ष) ने एक जून को चूहामार पावडर खा लिया था। गंभीर नाबालिग को स्वजन ने सिम्स में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।