बिलासपुर। चकरभाठा के वार्ड नंबर आठ में रहने वाली महिला ने रविवार की दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक के मायके वालों को इसकी सूचना देकर मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है।
चकरभाठा थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि वार्ड नंबर आठ में रहने वाली आरोही आडवाणी (26 वर्ष) का पांच महीने पहले एहसान आडवाणी से हुआ था। दोनों ने परिवार वालों की मर्जी से प्रेम विवाह किया था। रविवार को एहसान अपनी दुकान चले गए। इसी दौरान दोपहर दो बजे आरोही ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पर पुलिस ने मृतक के मायके वालों को इसकी सूचना दी है।
इस पर राजकिशोर नगर में रहने वाले मृतक के पिता हरभजन सिंह होरा और मां किरण होरा पहुंचे। पूछताछ में उन्होंने घटना का कारण नहीं बताया है। वहीं, पति भी घटना के संबंध में नहीं बता पाए। पुलिस ने मृतक आरोही का मोबाइल जब्त कर लिया है। वहीं, आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
मोबाइल से खुलेंगे राज
प्रारंभिक पूछताछ में महिला के ससुराल वालों ने अरोही का वैवाहिक जीवन सही चलने की बात कही है। वहीं, उसके माता-पिता सदमे में है। वहीं, उम्र अधिक होने के कारण वे पुलिस ने भी उनसे पूछताछ नहीं की है। मृतक के रिश्तेदारों से इस संबंध में पूछताछ की जाएगी। वहीं, पुलिस ने आरोही का मोबाइल भी जब्त किया है। इससे भी घटना के संबंध में जानकारी मिल सकती है।