Skin Care: चेहरे पर पिंपल्स (pimples)होना आम बात हो गयी है परन्तु इसके होने से न सिर्फ चेहरे में बल्कि दिल में भी दर्द होने लगता है .और ये जिद्दी पिंपल (stubborn pimple)तभी निकलते हैं जब कहि जाना होता है और अगर एक बार निकल आए तो एक हफ्ते तक जाने का नाम नहीं लेता और एक के जाते ही दूसरा निकल आने को तैयार रहता है. इन पिंपल्स को नोचने या फोड़ने से ये पीछा नहीं छोड़ते बल्कि इनसे छुटकारा पाने के लिए इन्हें काफी संभल कर ट्रीट करना पड़ता है. तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे फेस पैक लाये हैं जो पिंपल्स को इरिटेट (irritate pimples)किए बिना उन्हें दूर करते हैं जिससे ये प्राकृतिक तरीके( natural way)से खत्म होते हैं और चेहरे पर किसी तरह के धब्बे नहीं छोड़ते. तो चलिए देखते है ये कौन से फेस पैक हैं.
read more : LIFESTYLE NEWS : 40 की उम्र में चाहिए 25 वाली एनर्जी? ये घरेलू नुस्खा आएगा काम
दही और ओट्स फेस पैक
ओट्स स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसे दही के साथ लगाने पर चेहरे की डीप क्लेंजिंग होती है. आप दही और ओट्स में अंडे का सफेद भाग भी मिला सकते हैं. इस फेस पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें.
एलोवेरा फेस पैक
एलोवेरा पिंपल की इरिटेशन को अपने कूलिंग एजेंट से तुरंत दूर करता है. साथ ही, इससे पिंपल फैलने से बचते हैं. एलोवेरा जेल को सीधा पिंपल पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें.
नीम और हल्दी फेस पैक
ये दो ऐसी सामग्री है जिनका उपयोग हमारी दादी-नानी अपने समय से करती आ रही हैं. इसके एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स को खत्म करने में तुरंत असर दिखाते हैं. नीम की पत्तियों को पीसकर इसका एक चम्मच पाउडर बना लें और इसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर 10 मिनट रख कर धो लें.
हल्दी और शहद फेस पैक
हल्दी को उसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाता है, इससे चेहरे के पिंपल भी दूर होते हैं और दाग-धब्बे भी. शहद चेहरे को प्राकृतिक ग्लो देता है और उसे मॉइस्चराइज भी करता है. इन दोनों को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें और 10 मिनट चेहरे पर लगाकर इसे धो लें. उसके बाद आप देखेंगे चेहरे पर एक अलग निखार .