नदी में बच्चे मछली पकड़ने के लिए उछल कूद मचा रहे थे. इसी दौरान एक बच्चे के पैर में कोई नुकीली वस्तु चुभी। इस बच्चे ने फ़ौरन रन पैर बाहर निकाला और खुद को संभालो। बच्चों को आदेश हुआ कि पानी के भीतर कोई जंतु या वस्तु है। लिहाजा यह बच्चे फिर पानी में अंतर इस बार उनके हाथों में एक सोने की तरह चमचमाती मूर्ति हाथ लग गई। उनके इसी मूर्ति की खूबसूरती देखकर यह बच्चे खुशी से उछल पड़े ।उन्होंने अपने परिवारजनों को इस मूर्ति के मिलने के रहस्य से परिचित करवाया इस बीच नदी में सोने की मूर्ति मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।
मामला पुलिस के कानों तक पहुंच गया इस बीच बच्चे और उनके परिवार जान इस मूर्ति को लेकर थाने पहुंच गए। आदेश जाहिर किया जा रहा है कि मूर्ति चोर गिरोह ने कभी नदी के भीतर इस मूर्ति को छुपाया होगा।
पुलिस को आदेश है कि इस मूर्ति को कहीं ना कहीं से चोरी किया गया है। उसके मुताबिक यह एक मूर्ति लगभग 18 किलोग्राम वजन की है। उसके मुताबिक अष्ट धातु से बनी इस मूर्ति की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करोड़ों रुपए में बिक सकती है।
फिलहाल पुलिस यह पता लगा रही है। किस मंदिर में स्थापित थी इससे किसने और कब चुराया है। पुलिस ने मूर्ति मिलने की घटना की पूरी पड़ताल की बच्चों से पूछताछ कर उनके बयान भी दर्ज किए उधर नदी में बेशकीमती मूर्ति मिलने की खबर से इलाके में अफवाहों का बाजार भी गर्म है। खबर मिलते ही कई लोग मूर्ति को देखने के लिए नदी के किनारे जमा हो गए।