ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। एक दिन राहत के बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी (Petrol and diesel prices hiked) हुई है। पेट्रोल के दाम 76 से 84 पैसे तक बढ़े हैं तो डीजल के दाम भी 76 से 85 तक बढ़े हैं। दिल्ली (Delhi) में एक लीटर पेट्रोल 97.81 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत (petrol price in mumbai) 112.51 रुपये व डीजल की कीमत 96.70 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 107.18 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.22 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 103.67 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 93.71 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।
सरकार के राजनीतिक विरोधियों का आरोप था कि पांच राज्यों के चुनाव के कारण मोदी सरकार ने तेल कंपनियों को मूल्य बढ़ाने से रोक रखा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 112 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के बाद रविवार को तेल कंपनियों ने डीजल के थोक खरीदारों के लिए मूल्य में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। तेल डीलरों का कहना है कि खुदरा मूल्य में धीरे-धीरे वृद्धि की जाएगी।
इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
बता दें कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।
जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
श्रीगंगानगर 114.75 97.73
मुंबई 112.51 96.70
भोपाल 109.85 93.35
जयपुर 109.69 93.17
पटना 108.37 93.49
कोलकाता 107.18 89.79
चेन्नई 103.67 93.71
बेंगलुरु 103.11 87.37
रांची 100.96 94.08
नोएडा 97.90 89.43
दिल्ली 97.81 89.07
आगरा 97.45 88.97
लखनऊ 97.67 89.22
अहमदाबाद 97.52 91.61
चंडीगढ़ 96.59 83.12
पोर्ट ब्लेयर 84.98 79.21
रायपुर 103.59 94.86
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।