छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 67 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 82 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है।
2. बड़ी खबर : केंद्र सरकार का बड़ा एलान, हो जाइए सावधान, 59 चीनी एप्स पर भारत ने लगाया प्रतिबंध
्
चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध के बीच बड़ा फैसला किया गया है. भारत में 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दी गई है. जिन एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें टिकटॉक, पबजी, यूसी ब्राउजर, शेयर इट आदि एप्स हैं. इनके अलावा हैलो, लाइक, कैम स्कैनर, शीन क्वाई भी बैन कर दिया गया है. बायडू मैप, केवाई, डीयू बैटरी स्कैनर भी बैन हो गया है. बता दें कि सरकार ने इन चीनी एप्स पर आईटी एक्ट 2000 के तहत बैन लगाया है.
3. BREAKING: जानिए बार में जाम छलकाने के लिए अभी कितना करना पड़ेगा इंतजार, पढ़िए आदेश
होटल एवं बार एसोसिएशन की मांग पर छ्त्तीसगढ़ शासन ने संशोधित आदेश जारी किया है। जिसमे होटल एवं रेस्टोरेंट को संचालन की अनुमति मिली है। होटलों के बार रुम, स्टॉक रूम और मदिरा संग्रहण स्थल को 5 जुलाई तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये समस्त जिला कलेक्टर्स को आदेश जारी किया है।
4.छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन जिलों के लिए है अलर्ट
छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग लालपुर ने आज चेतावनी जारी की है, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। आज और कल बस्तर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली की संभावना जताई गई है।
5.BREAKING NEWS : जारी किये गए रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुनः वर्गीकृत किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 जून की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है। इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाता है।
राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा पदोन्नति नियम 2003 में संशोधन किया गया है। इसके तहत प्रत्येक विभागों में गठित की जाने वाली पदोन्नति एवं छानबीन समिति में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रत्येक प्रवर्ग से पृथक-पृथक एक-एक सदस्य को रखा जाना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में लोक सेवा पदोन्नति नियम 2003 के नियम 11 में संशोधन कर संशोधित अधिसूचना का प्रकाशन 18 जून 2020 को छत्तीसगढ़ राजपत्र में किया गया है।
7.BIG BREAKING : मुख्यमंत्री निवास के सामने युवक ने लगाई आग
राजधानी से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर लिया है । आग में यह युवक बुरी तरह झुलस गया है । इस युवक का नाम हरदेव है और यह धमतरी का रहने वाला बताया जा रहा है । युवक ने आग क्यों लगाई है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
8.पेट्रोल – डीज़ल और बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा….
प्रदेश और जिला कांग्रेस के द्वारा पेट्रोलियम पद्धार्थों और बढ़ती महंगाई के विरोध में बूढ़ापारा के धरनास्थल में केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध जारी महापौर एजाज ढेबर बैलगाड़ी में धरनास्थल पहुंचे धरनास्थल में मंत्री कवासी लखमा अनिला भेड़िया राज्यसभा सांसद छाया वर्मा पूर्व विधायक समेत अन्य सभी कांग्रेस नेता भी शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। बड़ी खबर रायपुर से है जहां आऱिफ शेख की जगह अजय यादव को नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही कई जिलों में पुलिस अधिकारी इधर से उधर हुए हैं । आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही ग्रैंड न्यूज ने ये बताया था कि जल्द प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने वाला है। ग्रैंड न्यूज पर देखें पूरी सूची
10.केंद्र सरकार ने जारी किया अनलॉक 2
अनलॉक-1 के बाद अनलॉक-2 की तस्वीर साफ हो गई है। चर्चा थी कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स या स्कूल-कॉलेजों पर कोई फैसला हो सकता है, लेकिन सोमवार को जारी हुई अनलॉक के दूसरे फेज की गाइडलाइन में इन्हें बंद ही रखने का फैसला लिया गया है। अनलॉक-1 की गाइडलाइन 7 पन्नों की थी। इस बार संख्या कम हो गई। मुख्य आदेश 4 पन्नों का ही है।