शुक्रवार( friday) को मेक्सिको( mexico)के सिनालोआ राज्य में ब्लैक हॉक सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस क्रैश में 14 जवानों की मौत हो गई और एक घायल है।
Read more : Business News : 1 महीने में 22% से ज्यादा चढ़ गया अडानी ग्रुप का यह शेयर, लगातार 6 दिन से है तेजी
राफेल को अमेरिकी एंटी-नारकोटिक्स एजेंट ( agents?के मर्डर के लिए 1985 में दोषी ठहराया गया था। राफेल 1980 के दशक के दौरान लैटिन अमेरिका में ड्रग की तस्करी करने वाले सबसे शक्तिशाली संगठनों में से एक ‘ग्वाडलजारा कार्टेल’ के को-फाउंडर के तौर पर प्रमुखता से उभरा।
राफेल अमेरिकी ( America) एजेंसियों का सबसे बड़ा टारगेट
उस पर मेथेम्फेटामाइन, हेरोइन, कोकीन और मारिजुआना की तस्करी का आरोप है। राफेल अमेरिकी एजेंसियों का सबसे बड़ा टारगेट था।
अमेरिकी सरकार ने मोस्ट वांटेड अपराधी राफेल की गिरफ्तारी ( arrest)
अमेरिकी सरकार ने मोस्ट वांटेड अपराधी राफेल की गिरफ्तारी की सराहना की है। एक अमेरिकी अफसर ने बताया कि अमेरिका जल्द से जल्द राफेल के प्रत्यार्पण की मांग करेगा। एक मेक्सिकन अधिकारी के मुताबिक सैन साइमन के चोइक्स में ड्रग माफिया की गिरफ्तारी संयुक्त राज्य अमेरिका के दबाव के बाद हुई है।