दिनेश गुनावर्धने संकटग्रस्त श्रीलंका( sri lanka) के नए प्रधानमंत्री होंगे। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबित, नवनियुक्त राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे दिनेश गुनावर्धने को अगला प्रधानमंत्री नियुक्त करने जा रहे हैं।
Read more : Sri lanka Crisis: दाने-दाने को मोहताज हुए लोग, श्रीलंका ने कही बड़ी बात, सच्चा पड़ोसी भारत
देश छोड़कर भागने और फिर इस्तीफा देने के बाद विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया था। बाद में वह संसद द्वारा राष्ट्रपति चुने गए। देश के संविधान के अनुसार संसद द्वारा चुने जाने वाले वे पहले श्रीलंकाई राष्ट्रपति हैं। उनसे पहले स्वर्गीय डी बी विजेतुंगा मई 1993 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रेमदासा के निधन के बाद निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।
विक्रमसिंघे छह बार देश के प्रधानमंत्री ( prime minister)रह चुके हैं
विक्रमसिंघे छह बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। लेकिन राष्ट्रपति पद पर वे पहली बार आए हैं। पिछले आम चुनाव में उनकी पार्टी को संसद में सिर्फ एक सीट मिली थी। इसके बावजूद सरकार विरोधी आंदोलन से बढ़ते दबाव के बीच गोतबाया राजपक्षे ने पिछले छह मई को उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया।