रायपुर। RAIPUR BREAKING राजधानी रायपुर के माना इलाके (Mana areas) में स्थित राय पब्लिक स्कूल के सामने सड़क पर एक नोटों से भरा बैग मिला हैं। जिसे यातायात आरक्षक निलाम्बर सिन्हा (traffic constable nilambar sinha) ने सिविल लाइन थाना में आकर नगदी से भरे बैग को जमा कर ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत की है।
मिली जानकारी के अनुसार कयाबांधा नवा रायपुर (Kayabandha Nava Raipur) में पदस्थ आरक्षक निलाम्बर सिन्हा सुबह लगभग 08.30 बजे एयरपोर्ट से ड्यूटी कर माना कैम्प जा रहा था। इसी दौरान माना इलाके में स्थित राय पब्लिक स्कूल के सामने सड़क पर आरक्षक को एक सफेद रंग का बैग मिला, जिसे खोलकर चैक करने पर बैग के अंदर अलग-अलग बण्डलों में 2000 एवं 500 के नगदी नोट मिले, आरक्षक निलाम्बर ने ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत करते हुए तत्काल इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी और नोटों से भरे बैग को थाना सिविल लाईन में लाकर जमा करा दिया। वहीँ बैग के अंदर से लगभग 45,00,000/- रूपये बरामद किया गया है, इसके साथ ही लावारिस बैग के मालिक की तलाश की जा रही है। वहीँ पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक निलाम्बर सिन्हा की प्रशंसा करते हुये उचित ईनाम देने की घोषणा की है।