महाराष्ट्र में सरकार गठन के 40 दिन बाद आज एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) कैबिनेट का विस्तार (Cabinet Expansion) होगा। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) सुबह 11 बजे राजभवन में विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाएंगे।सूत्रों का कहना है कि करीब 20 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई जा सकती है।
Read more : Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश के कारण अंधेरी सब-वे बंद, NDRF की 5 टीमें तैनात
आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने 30 जून को शपथ ली थी। इसके बाद 4 जुलाई को सदन में बहुमत सिद्ध कर दिया। इसके बाद से कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा जारी दी
शिंदे गुट से ये बन सकते हैं मंत्री( mantri)
उदय सामंत, संदीपान भुमरे, दादा भुसे, शंभुराजे देसाई, भरत गोगावले, राजेंद्र यदरावकर, गुलाबराव पाटिल, बच्चु कडू, संजय शिरसाठ, तानाजी सावंत, सदा सरवणकर, प्रकाश अभिटकर और आशीष जैसवाल।
देवेंद्र फडणवीस की सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात हो चुकी
सत्ता में आए 35 दिन से अधिक हो चुके हैं, ऐसे में मंत्रिमडल का शपथ लेना जरूरी था. कहा जा रहा है कि कल ये औपचारिकता पूरी की जा सकती है। देवेंद्र फडणवीस की सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात हो चुकी है।दिल्ली में भी बड़े नेताओं से मुलाकात का सिलसिला थम चुका है। ऐसे में नए मंत्रिमंडल को लेकर सब कुछ फाइनल हो चुका है, कल उनकी शपथ संभव है