रायपुर। The Jungle Rumble राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में 17 अगस्त को द जंगल रंबल बॉक्सिंग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे ओलंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर विजेंदर सिंह (Boxer Vijender Singh) और घाना के बॉक्सर एलियासु सुले (eliasu sule) के बीच रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह रायपुर में द जंगल रंबल बॉक्सिंग इवेंट कर रहे हैं।
आज रायपुर के एक निजी होटल में द जंगल रंबल बॉक्सिंग फाइट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस लिया गया। जिसमें मुक्केबाज विजेंदर सिंह और एलियासु सुले आमने-सामने आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। साथ ही कल के मुकाबले को लेकर जानकारी दी। विजेंदर ने कहा कि छत्तीसगढ़ से उनका पुराना नाता है। 2009 से लेकर अब तक मैं छत्तीसगढ़ के कई इवेंट्स में शामिल हो चुका हूं। इस चैम्पियनशिप से प्रदेश के खिलाड़ियों को काफी एक्सपोजर मिलेगा। यहां के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमीं नहीं है, हमें बस उसे निखारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुझे बॉक्सिंग को देश के हर कोने तक पहुंचाना है।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के एक भी बॉक्सर ने हिस्सा नहीं लिया है, लेकिन मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने छत्तीसगढ़ के जो भी बॉक्सर हैं उन्हें फ्री में पास देने का ऐलान किया है ताकि वे इस प्रोफेशनल फाइट को देखें और पुरे जज़्बे के साथ वह भी शानदार प्रदर्शन कर आगे बढ़ें।
उन्होंने बताया कि वे पिछले एक साल से मैनचेस्टर में ट्रेनिंग ले रहे थे। अब वे यहां बॉक्सिंग चैम्पियनशिप की तैयारियां करेंगे। अभी वे वेट कंट्रोल पर काम कर रहे हैं। मुकाबले से पहले 16 अगस्त को चैम्पियनशिप में शामिल हो रहे खिलाड़ियों का वेट कराया जाएगा। अपने प्रतिद्वंद्वी घाना के एलियासु के लिए विजेंदर ने कहा कि वे पिछले 8 मुकाबले में अजेय रहे हैं, लेकिन मैं मैच के लिए तैयार हूं और इस बार उनका ये रिकॉर्ड मैं तोड़ दूंगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की
विजेंदर सिंह ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल को आप किसी भी स्पोर्ट्स इवेंट के लिए आवेदन देंगे, तो उसे पूरा करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को बहुत पॉजिटिव व्यक्ति बताया। विजेंदर ने कि ‘मैंने इस कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी। अगला पेशेवर मुकाबला आयोजित करने की सहमति देने के लिए उनका बहुत आभारी हूं। ये इवेंट छत्तीसगढ़ के लोगों को इस खेल से परिचित कराने का एक शानदार अवसर है। उम्मीद है कि इससे नई पीढ़ी के युवा मुक्केबाजों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।’’