महाराष्ट्र सरकार( maharashtra government) ने लोगों से बुधवार सुबह 11 बजे सामूहिक राष्ट्रगान में भाग लेने की अपील की है। महाराष्ट्र सरकार ने देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर राज्य की जनता से बुधवार( wednesday) सुबह 11 बजे एक साथ मिलकर राष्ट्रगान के सामूहिक गायन में हिस्सा लेने की अपील की है।
Read more : Eknath Shinde Biography : कौन है एकनाथ शिंदे, जिसने हिला दीं ठाकरे की राजनीतिक जड़ें
सरकार द्वारा पिछले सप्ताह जारी आदेश के अनुसार, राज्य सरकार के सभी विभागों, विश्वविद्यालयों( university) और कॉलेजों के सभी लोगों के लिए इसमें हिस्सा लेना अनिवार्य है, वहीं सभी नागरिकों से भी इस गायन में भाग लेने की अपेक्षा की जाती है। आदेश में कहा गया है कि यह केन्द्र सरकार के ‘स्वराज महोत्सव’ का हिस्सा है।
राष्ट्रगान गाने के लिए वे खुले मैदानों में एकत्र होंगे
आदेश में कहा गया है, ‘‘निजी प्रतिष्ठान, व्यापारी और अन्य सरकारी विभागों, केन्द्र सरकार के तहत आने वाले सरकारी विभागों से भी इसमें शामिल होने की अपेक्षा की जाती है। छात्रों से आशा की जाती है कि राष्ट्रगान गाने के लिए वे खुले मैदानों में एकत्र होंगे।’’
देश में घर-घर तिरंगा अभियान(abhiyan)
देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है |इसके तहत सरकारें तरह-तरह के आयोजन कर रही हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर अभी 15 अगस्त तक देश में घर-घर तिरंगा अभियान चलाया गया है|