घर को सुंदर और आकर्षक दिखने के लिए हम कई तरह की चीजों से साज-सजावट करते हैं. लेकिन कभी-कभी हम ऐसी चीजों का इस्तेमाल भी कर लेते हैं जोकि वास्तु के लिहाज से अशुभ मानी जाती है। इन चीजों से घर भले ही सुंदर दिखता है, लेकिन इससे वास्तु दोष होते हैं और घर पर नकारात्मक एनर्जी का वास होने लगता है।
Read more : Vastu Tips for Krishna Janmashtami : जन्माष्टमी के दिन घर में लाएं मोर पंख, दूर होगा वास्तु दोष आएगी सुख -समृद्धि
वास्तु के हिसाब से भी ताजमहल अशुभ( asubh)
ताजमहल दुख, मृत्यु और शोक का प्रतीक होता है और ऐसी चीजों को घर पर रखने से निगेटिव एनर्जी( negative energy) का वास होने लगता है. इससे घर पर कलह-क्लेश के हालात पैदा हो जाते हैं. परिवार के लोगों का स्वास्थ्य हमेशा बिगड़ा रहता है. साथ ही वास्तु दोष उत्पन्न होने से आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है
किसी को तोहफे में न दें ताजमहल ( tajmahal )
अक्सर लोग प्यार की निशानी समझकर ताजमहल( tajmahal) की तस्वीर गिफ्ट करते हैं।ताजमहल एक मकबरा है।वास्तु शास्त्र के अनुसार मकबरा और समाधि जैसी चीजों को गिफ्ट देने या लेने से भी बचना चाहिए ।