बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री( bengali famous industry) के मशहूर और दिग्गज अभिनेता प्रदीप मुखर्जी का निधन हो गया है। एक्टर ने सोमवार को पश्चिम बंगाल( west bengal) की राजधानी कोलकाता के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। प्रदीप ने 76 साल की उम्र में दुनिया अलविदा कह दिया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन और एक्टर अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह’ में डॉ. मैती की अहम भूमिका भी निभाई थी। फिल्म के अपने इस किरदार के लिए प्रदीप ने काफी वाहवाही भी लूटी थीं। प्रदीप मुखर्जी को 22 अगस्त को फेफड़ों में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार से उनकी हालत बिगड़ने लगी थी। इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट( support) पर भी रखा गया।
उनका जन्म 11 अगस्त 1946 को हुआ
उनका जन्म 11 अगस्त 1946 को हुआ था। उन्होंने कोलकाता के सिटी कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद कानून की डिग्री भी हासिल की थी। वह कॉलेज के दिनों से ही अभिनय के प्रति आकर्षित थे। वह कई थिएटर अकादमियों से भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे। मंच से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले प्रदीप को सत्यजित रे अभिनय करते देख उन्हें अपनी प्रतिष्ठित फिल्म ‘जन अरण्य’ में सोमनाथ की भूमिका दी थी।