10 महीने पहले मिली हार का पाकिस्तान( pakistan) से हिसाब चुकता करने के बाद आज एशिया कप में भारतीय टीम हांगकांग से भिड़ेगी। हांगकांग ने क्वॉलिफायर्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने सभी 3 मुकाबले जीतकर एशिया कप के मुख्य दौर में जगह बनाई थी।
Read more : India vs Pakistan, Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत की शानदार शुरुआत, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
सबसे पहले 2008 में भारत और हांगकांग की टीमें आमने-सामने हुई थीं। उस मुकाबले में टीम इंडिया( team india) ने पहले खेलते हुए 50 ओवर्स में 4 विकेट गंवाकर 374 रन बनाए थे। पुराने साथी महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना दोनों ने शानदार शतक जड़ा था। धोनी 109 पर नाबाद रहे थे, तो वहीं रैना ने 101 रन बनाए थे। बाद में हांगकांग की पूरी टीम केवल 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
ग्रुप ए के मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से हरा दिया
रविवार की रात एशिया कप के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को परास्त कर अपने अभियान की शुरुआत की थी। ग्रुप ए के मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से हरा दिया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाक टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
UAE को रौंद कर बनाई थी एशिया कप में जगह
घरेलू परिस्थितियों का फायदा UAE के साथ था, तो वहीं फॉर्म हांगकांग की जीत का इशारा कर रही थी। हांगकांग ने अपना विजय रथ जारी रखा और UAE को 8 विकेट से रौंद कर मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया।