Mahasamund News : महासमुंद (Mahasamund) जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र (Komakhan Police Station Area) में ग्रामीण से लूट कर रकम लेकर फरार होने वाले आरोपी को कोमाखान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी कर्नाटक (Karnataka) का बताया गया। पिछले 6 माह से महासमुंद जिले से लगा हुआ उड़ीसा (Orissa) प्रांत के खरियार रोड़ में रह रहा था आरोपी। अब तक कितने लोगों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम आरोपी द्वारा दिया गया है जिसकी जांच महासमुंद पुलिस (Mahasamund Police) कर रही है।
आपको बता दें कि महासमुंद जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी निवासी प्रेमलाल निषाद कोमाखान के जिला सहकारी बैंक से 10 हजार रुपए निकाल ग्रामीण अपने गांव जा रहा था। भटगांव और चिंगरिया ग्राम के पास एक अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्ति ने प्रेमलाल निषाद को रोक लिया और उससे कहा कि तुम जो बैंक से रकम निकाल कर ले जा रहे हो वह नकली नोट है। ऐसा झांसा देते हुए आरोपी खैबर अली पिता जाकिर अली 35 साल कर्नाटक राज्य का निवासी ने ग्रामीण से 10 हजार रुपए लूट कर फरार अपनी मोटर साइकिल में फरार हो गया। रकम लूट लिये जाने के बाद प्रेमलाल निषाद ने मामले की जानकारी राहगिरों को दी। राहगिरों ने लूटेरे व्यक्ति का पीछा करने शुरू कर दिया, राहगिरों को अपने पीछे आते देख आरोपी खेत की ओर भागने का प्रयास किया जिसे ग्रामीणों ने घेराबंदी कर मामले की जानकारी कोमाखान पुलिस को दी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने लूट की 10 हजार रकम, एक मोबाइल और एक कर्नाटक पासिंग की मोटर साइकिल बरामद कर भादवि की धारा 392 के तहत मामले दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।