प्रसार भारती ने न्यूज़ रीडर( news reader) सह ट्रांसलेटर एवं रिपोर्टर /एडिटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। ध्यान दें कि पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर है।
Read more : Govt Job News : सुनहरा मौका, पुलिस कॉन्स्टेबल के 3484 पदों पर निकली भर्ती, जानें आखिरी तारीख से लेकर सबकुछ
आयु सीमा( age limit)
पदों के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है।
आवेदन शुल्क( application fees)
पदों के लिए आवेदन शुल्क ₹300 है. हालांकि एससी, एसटी एवं ओबीसी के लिए यह ₹225 है।
चयन प्रक्रिया( selection process)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. जिसमें जीके, जनरल अवेयरनेस, सामान्य अंग्रेजी, एप्टिट्यूड एवं मीडिया कम्युनिकेशन से प्रश्न पूछे जाएंगे।
जर्नलिज्म अथवा मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जर्नलिज्म अथवा मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा अथवा एमए डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. शैक्षिक योग्यता एवं पात्रता मानदंड की पूरी डिटेल भर्ती के अधिसूचना से देखी जा सकती है।
कैसे करें आवेदन( how to apply)
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट prasarbharati.gov.in पर दिए गए आवेदन पत्र को भरकर, ‘THE HEAD OF OFFICE, All India Radio, Aizawl’ के पते पर 28 सितंबर तक भेजना होगा. इसके अलावा इस लिंक https://prasarbharati.gov.in/wp-content/uploads/2022/09/Advt-Application-format.pdf पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन देखा जा सकता है।