जगदलपुर कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देशानुसार डेंगू महामारी की रोकथाम हेतु नगर पालिक निगम और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाकर वार्डवार दवाई का छिड़काव की जा रही है। बुधवार को 15 वार्ड में दवाई छिड़काव का कार्य किया गया।
बस्तर मे डेंगू के बड़ते मामलों के बीच ज़िला प्रशासन ने यह कदम उठाया है। जगदलपुर मे कुल 48 वार्ड है । और प्राप्त सूचना के मुताबिक शहर मे भी डेंगू के मरीजो की संख्या लगातार बड़ रही है । प्रशासन लोगों को आगाह कर रहा है। और स्वास्थ अमला भी रोकथाम के उपाय बताने के लिए प्रत्येक वार्डों का दौरा कर रहा है । ज़िला महारानी अस्पताल मे डेंगू के इलाज़ के लिए अलग वार्ड बनाए गए है। साथ ही गंभीर मरीज़ो को मेडिकल कॉलेज मे इलाज़ की व्यवस्था की गयी है ।