INTERESTING NEWS : मुंबई के ठाणे शहर में एक युवक ने अपनी एक्टिवा स्कूटी में पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप जाता है। वह साढ़े पांच सौ रुपये का पेट्रोल भरवाता है। और जब वह ऑनलइन पेमेंट करता है। तो उसके खाते में से 55 हजार कट चुके होते है और फिर वह व्यक्ति पेट्रोल पंप के संचालक से शिकायत करता है।
पेट्रोल पंपों पर अक्सर कम पेट्रोल भरने की शिकायतें आती रहती हैं। लेकिन महाराष्ट्र के ठाणे में तो गजब ही हो गया। यहां एक स्कूटी में पेट्रोल भरने के लिए ग्राहक से 55 हजार रुपये वसूल लिए गए। जबकि ग्राहक ने सिर्फ साढ़े पांच सौ रुपये का पेट्रोल भरवाया था। मामला सामने आते ही पेट्रोल पंप संचालक भी सकते में आ गया। बाद में भूल सुधारते हुए ग्राहक के खाते में बाकी की रकम वापस की गई। दरअसल ठाणे में हौंडा की एक्टिवा स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के लिए एक ग्राहक पेट्रोल पंप पहुंचा। उसने साढ़े पांच सौ रुपये का पेट्रोल भरवाया लेकिन जब उसने ऑनलाइन पेमेंट किया तो पता चला कि उसके खाते से 55 हजार रुपये कट चुके हैं। इसके बाद उसने पेट्रोल पंप संचालक से इसकी शिकायत की।
अटेंडेंट की गलती से हुआ पेमेंट
अब ज्यादातर पेट्रोल पंपों पर क्यूआर कोट से डिजिटल पेमेंट होता है। यहां भी डिजिटल पेमेंट का ही मामला सामने आया। दरअसल, पेट्रोप पंप अटेंडेंट ने पेट्रोल भरने के बाद गलती से 55 हजार रुपये का QR कोड जनरेट कर दिया। जब ग्राहक ने उसका पेमेंट किया तो हकीकत सामने आई।