अयोध्या। राम मंदिर निर्माण को लेकर राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में शिलान्यास की तारीख पर चर्चा होगी. इसके अलावा मंदिर की ऊंचाई और निर्माण की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा होगी. ये बैठक अयोध्या सर्किट हाउस में दोपहर तीन बजे से शुरू हुई.
यह भी पढ़ें – राजनांदगांव : नक्सली मुठभेड़… सुरक्षाबलों ने की सर्चिंग तेज…
बैठक में मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा भी शामिल हैं. दरअसल, नृपेंद्र मिश्रा के साथ बड़े इंजीनियरों का एक दल अयोध्या में है, जो मंदिर निर्माण की बारीकियों को देखेगा. राम मंदिर का मॉडल तैयार करने वाले चंद्रकांत सोमपुरा के अलावा उनके बेटे निखिल सोमपुरा भी अयोध्या में हैं.
वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पांच अगस्त को भूमि पूजन का कार्य हो सकता है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक ट्रस्ट की बैठक में मंदिर निर्माण शुरू करने की तारीख पर मुहर लग सकती है. आज की बैठक में पीएम मोदी को निमंत्रण देने पर भी चर्चा हो सकती है.
यह भी पढ़ें – ब्रेकिंग न्यूज़: एडिशनल एसपी अर्चना झा कोरोना संक्रमित, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप