दुर्ग। CG NEWS: इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के तत्वावधान में छग स्टेट टेनिस अस्सो द्वारा आई टी एफ वर्ल्ड टेनिस टूर एम 15 मेंस टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के टेनिस काम्प्लेक्स में दिनांक 21 से 27 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें वेन्यू पार्टनर के रूप में भिलाई स्टील प्लांट का सहयोग प्रप्त हो रहा है, इस टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु आईटीएफ सुपरवाइजर के रूप में कोलकाता से अभिषेक मुखर्जी आ चुके है। वहीँ इस टूर्नामेंट में 13 देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे।
इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा है, वहीँ टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर राजेश पाटील एवम रुपेंद्र सिंह चौहान है,
इस टूर्नामेंट के जानकारी देने हेतु छग टेनिस संघ के उपाध्यक्ष एवं दुर्ग डिस्ट्रक्ट टेनिस के अध्यक्ष एस स्वामीनाथन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि टूर्नामेंट की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है, जिसमे भिलाई स्टील प्लांट के सीईओ अनिर्बन दास का सतत सहयोग प्राप्त हो रहा है।
इस टूर्नामेंट के क्वालीफाई राउंड रविवार एवम सोमवार को होंगे, इस टूर्नामेंट में यूएसए, चिली, इजराइल, जापान,रसिया, यूक्रेन, सर्बिया चेक रिपब्लिक सहित भारत के टॉप खिलाड़ी शिरकत कर रहे है। मेन ड्रा में यूएसए के ओलिबर क्राफोर्ड प्रथम, यूक्रेन के ओरलोफ ब्लादिसलाव द्वितीय, चेक रिपब्लिक के डोमिनिक पलान तृतीय एवम भारत के सिद्धार्थ रावत चतुर्थ वरीयता प्राप्त है। इन खिलाड़ियों को विभिन्न स्तरों पर सिंगल व डबल का मैच जीतने पर पांइट मिलेंगे। सभी स्तर पर कुल 15 लाख रुपए का पुरस्कार रखा गया हैं।
भिलाई इस्पात संयंत्र के खेल एवं संस्कृति विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव व टूर्नामेंट के डायरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा लगातार छत्तीसगढ़ में लगातार खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश के खिलाडियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित भी किया जाता रहा है। उनके प्रयास से ही छत्तीसगढ़ देश विदेश में अपनी छाप छोड़ रहा है। वहीँ इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट दोबारा भारत मेजबानी कर रहा है, इसे लेकर हमें गर्व है।