Gold Price Update : शादी के इस सीजन में एकबार फिर से सोने और चांदी (gold and silver) के दाम बढ़ने लगे हैं। एक दिन की गिरावट के बाद हफ्ते के दूसरे दिन सोने के साथ चांदी की कीमत में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।
वहीं मंगलवार को सोना 107 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी की कीमत 1109 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी हुई। इसके बाद सोना करीब 52500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61600 रुपये प्रति किलो की दर पर बंद हुई। इस तेजी के बावजूद सोना 3600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 18400 प्रति किलो से भी सस्ता खरीदने का मौका है।
इन्हें भी पढ़े : Gold Price Today : सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट, जानें सर्राफा बाजार में आज कितना हुआ सस्ता
सोना (Gold Price) 547 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 52406 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले दिन सोमवार को सोना 547 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर सस्ता होकर 52406 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
सोने की तरह चांदी (Silver Price) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी 1109 रुपये की बड़ी तेजी के साथ 61551 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि सोमवार को चांदी 878 रुपये प्रति किलो की दर से गिरकर 60442 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थीा
इन्हें भी पढ़े : Amul Milk Price Hike : अमूल दूध हुआ और महंगा, कल से लोगों की जेब पर पड़ेगा असर, जानिये कितने रुपये लीटर बढ़ी कीमत
Gold Price Update : 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट
इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना 107 महंगा होकर 52513 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 107 रुपया महंगा होकर 52303 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 98 रुपया महंगा होकर 48102 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 80 रुपया महंगा होकर 39385 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 62 रुपये महंगा होकर 30720 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
Gold Price Update : सोना करीब 3600 और चांदी 18400 रुपये मिल रहा है सस्ता
सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3687 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस समय सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 1429 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था।