IND vs NZ ODI : इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 25 नंवबर से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की हाथो में होगी। सीरीज से पहले धवन ने बड़ा बयान देते हुए उन्होंने साफ कर दिया है, जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा और जो भी फैसला टीम के हित में होगा उसे लेने से वह हिचकिचाएंगे नहीं।
इन्हें भी पढ़े : IND vs NZ T20 Series : ‘ये मेरी टीम है…’, Sanju Samson को मौका नहीं मिलने पर Hardik Pandya ने कही ये बात
इस सीरीज से पहले कप्तान Shikhar Dhawan ने अपने बयान में कहा कि ‘मैं कप्तान के तौर पर मैच्योर हो गया हूं और कड़े फैसले ले सकता हूं। वो दिन गए जब मैं बड़े फैसले लेने से हिचकिचाता था। अब मैं ऐसे फैसले लेने से नहीं हिचकिचाता, जो किसी खिलाड़ी को अच्छे न लगे और टीम के हित में हों।’
Shikhar Dhawan ने आगे कहा कि ‘समय के साथ मेरी निर्णय लेने की क्षमता में सुधार हुआ है। पहले ऐसे भी मौके आते थे, जब मैं किसी गेंदबाज के प्रति सम्मान दिखाते हुए उसे अधिक ओवर दे देता था, लेकिन अब मैं परिपक्व हो गया हूं और अगर किसी को बुरा भी लगे तब भी मैं वह फैसला करूंगा। जिससे टीम को फायदा मिले।’
टीम इंडिया की कप्तानी मिलने और लीडरशिप पर बात करते हुए शिखर ने कहा कि बैलेंस बनाए रखना और खिलाड़ियों का भरोसा जीतना अहम है। मैं बहुत कम दबाव महसूस करता हूं, अपने आसपास का माहौल खुशनुमा रखता हूं।’
इन्हें भी पढ़े : IND vs NZ 3rd T20: बारिश के चलते रद्द हुआ मैच, इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीज
IND vs NZ : ये है ODI Schedule :
पहला मैच- 25 नवंबर 2022- सुबह 7 बजे
दूसरा मैच – 27 नवंबर 2022 – सुबह 7 बजे
तीसरा मैच – 30 नवंबर 2022 – सुबह 7 बजे
India’s ODI team :
Shikhar Dhawan (Captain), Shubman Gill, Suryakumar Yadav, Shreyas Iyer, Deepak Hooda, Washington Sundar, Shahbaz Ahmed, Rishabh Pant, Sanju Samson, Shardul Thakur, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Arshdeep Singh, Deepak Chahar, Umran Malik, Kuldeep Sen .
Shikhar Dhawan (Captain), Shubman Gill, Suryakumar Yadav, Shreyas Iyer, Deepak Hooda, Washington Sundar, Shahbaz Ahmed, Rishabh Pant, Sanju Samson, Shardul Thakur, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Arshdeep Singh, Deepak Chahar, Umran Malik, Kuldeep Sen .
New Zealand ODI team :
Kane Williamson (captain), Michael Bracewell, Daryl Mitchell, James Neesham, Mitchell Santner, Finn Allen, Devon Conway, Tom Latham, Glenn Phillips, Lockie Ferguson, Matt Henry, Adam Milne, Tim Southee.
Kane Williamson (captain), Michael Bracewell, Daryl Mitchell, James Neesham, Mitchell Santner, Finn Allen, Devon Conway, Tom Latham, Glenn Phillips, Lockie Ferguson, Matt Henry, Adam Milne, Tim Southee.