IND vs NZ : इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत हासिल की है। टॉम लैथम और कप्तान केन विलियमसन ने शानदार पारियां खेली और टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई।
इन्हें भी पढ़े : IND VS BAN : टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाडी की हुई वापसी, बांग्लादेश दौरे पर वनडे टीम का ऐलान
इससे पहले मैच में इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 7 विकेट से यह लक्ष्य हासिल कर ली।
टॉम लैथम का तूफानी शतक
टॉम लैथम ने 104 गेंद में 145 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और 5 शानदार छक्के लगाए। वहीं केन विलियमसन ने 98 गेंद में 94 रनों की कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया।
does anyone know how to keep smiling when shots like this are being hit? 😮💨
Watch the 1st #NZvIND ODI, LIVE & EXCLUSIVE on Prime Video: https://t.co/3btfvTeRUG#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/LO9kVZsAeg
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 25, 2022
शिखर, शुभमन और श्रेयस की शानदार बल्लेबाज़ी
इंडिया के लिए कप्तान शिखर धवन (72), शुभमन गिल (50) और श्रेयस अय्यर (80) ने हाफ सेंचुरी जमाई थीं। 306 रनों का स्कोर बनाने के बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने यह मैच 47.1 ओवर में 3 विकेट खोकर अपने नाम किया।
इन्हें भी पढ़े : IND vs NZ ODI : क्या संजू को मिलेगा मौका? जानें कैसी होगी वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
विलियम्सन और लैथम ने छीनी जीत
मैच में एक वक्त कीवी टीम के 3 विकेट 88 रन पर गिर गए थे। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन (94) और टॉम लैथम ने चौथे विकेट के लिए 145 रन की पार्टनरशिप कर भारत से मैच छीन लिया।