कोरबा : CG Crime : प्रदेश के कोरबा जिले में SECL की सेंट्रल वर्कशॉप में कार्यरत महिला कर्मचारी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें की महिला कर्मचारी कंपनी में फिटर के पद कार्यरत थी। ड्यूटी के वक्त वर्कशॉप में रखे हुए कॉपर वायर, तांबे की सिल्ली को रोज चोरी कर बैग में भरकर घर ले जाया करती थी।
इन्हे भी पढ़े : CG Crime : सेल्समैन ने रची थी लूट की झूठी कहानी, इस तरह हुआ खुलासा, अब हुआ गिरफ्तार
मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने महिला कर्मचारी इंद्रजीत कौर के एसबीएस स्थित क्वार्टर पर दबिश दी, उस दौरान वहां अधिक मात्रा में सिल्वर और तांबा बरामद किया गया। मानिकपुर चौकी में महिला कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जब्त माल की कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है। फिरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इन्हे भी पढ़े : CRIME NEWS : मूक बधिर दलित युवती के साथ गैंगरेप, पिता को सड़क किनारे खून से लथपथ मिली बेटी
बताया जा रहा कि इंद्रजीत कौर को SECL के सेंट्रल वर्कशॉप में पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। वो वहां कुछ सालों से फिटर का काम कर रही थी। इस मामले में मानिकपुर चौकी पुलिस ने SECL प्रबंधन को भी पत्र लिखने की भी बात कही है।