IND Vs NZ : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला हैमिल्टन मे खेला जा रहा है. इस मैच में संजू सैमसन (sanju samson) को फिर से भारतीय प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टीम में 2 बदलावों की है, जिसमें एक प्लेइंग इलेवन से संजू सैमसन का बाहर होना रहा. पर बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्यों?
इन्हे भी पढ़े : IND vs NZ 2nd ODI LIVE SCORE: बारिश बनी बाधा, रोका गया मैच, टीम इंडिया का स्कोर 22/0
अलग- अलग कंडीशन टीम में तालमेल बिठाने के लिए से प्लेइंग इलेवन में बदलाव जरूरी हो जाता है. हैमिल्टन वनडे में संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को दिया गया. दीपक हुड्डा को लेकर शिकायत नहीं पर संजू सैमसन के साथ जो हुआ वो भी सही नहीं लगता. अगर दीपक हुड्डा को इन कर किसी को बाहर ही करना था तो वो नाम भी हो सकते हैं, जो स्कोर नहीं कर रहे और जिनका रिकॉर्ड वनडे में संजू सैमसन से कहीं ज्यादा खराब है.
IND Vs NZ : संजू क्यों, ऋषभ पंत क्यों नहीं?
संजू सैमसन ने ऑकलैंड में खेले पहले वनडे में 38 गेंदों में 36 रन बनाए थे. संजू की इस पारी से साफ था कि वो लय में है और, दूसरे वनडे में मौका देने पर उनका आत्मविश्वास और बढ़ता. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. टीम से सैमसन को ड्रॉप कर दिया गया.हालांकि, मैनजमेंट चाहता तो ऋषभ पंत या सूर्यकुमार यादव में से भी किसी को ड्रॉप कर सकता था.
पहले वनडे में ऋषभ पंत ने 23 गेंदों पर 15 रन बनाया था , जिसे टीम में शामिल किया गया है. इसलिए क्योंकि वो इस दौरे पर वनडे टीम के उप-कप्तान हैं. टीम मैनेजमेंट को अगर कीपर बैट्समैन के साथ ही जाना था तो संजू सैमसन बेहतर विकल्प हो सकते थे.
IND Vs NZ : सूर्या की जगह भी खेल सकते थे हुड्डा
पंत की ही तरह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर भी सैमसन का पलड़ा वनडे में भारी है. टी20 मुकाबलों में सूर्यकुमार बेहतरीन टच में दिखे हैं. लेकिन वनडे की उनकी रामकहानी अलग है. यहां उन्होंने पिछली 4 वनडे पारियों में सिर्फ 13,9,8, 4 ही स्कोर किए हैं. यानी केवल एक बार ही दहाई का आंकड़ा छूआ है.
वहीं संजू सैमसन ने पिछली 4 वनडे पारियों में 86*, 30*, 2*, 36 का स्कोर किया है. मतलब 3 बार नाबाद और एक अर्धशतकीय पारी शामिल है. इन आंकड़ों से साफ है कि किसे टीम में जगह मिलना चाहिए था और किसे नहीं. दीपक हुड्डा को मौका देने के लिए सूर्यकुमार यादव इसलिए भी बेहतर विकल्प होते क्योंकि इससे उन्हें लगातार क्रिकेट से आराम भी मिल जाता.