वास्तु शास्त्र( vastu) के अनुसार घर में कुछ पशु और पक्षियों को रखना बेहद शुभ माना जाता है।इन्हें घर में रखने से घर में सकारात्मकता आती है। तो चलिए जान ते है
Read more : New Year Vastu Tips : नए साल से पहले घर जरूर ले आएं ये 5 शुभ चीजें, चमक उठेगी किस्मत, होगी पैसों की बरसात
कछुए को हमेशा से समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है, ऐसा माना जाता है कि घर में कछुआ पालने से धन की प्राप्ति होती है. आप घर में कछुए की जगह पीतल( pital) का कछुआ भी रख सकते हैं।
कुत्ता भैरव बाबा की सवारी
हिंदू धर्म ( hindu dharm)के अनुसार कुत्ता भैरव बाबा की सवारी माना जाता है. इसके साथ ही कुत्ते को रोटी खिलाने से सभी प्रकार के दोष दूर होते हैं और भैरव बाबा की कृपा भी प्राप्त होती है।
घोड़े को सफलता का प्रतीक माना जाता है
घोड़े को सफलता का प्रतीक माना जाता है, इसको घर में पालने से आपकी सभी परेशानियां दूर होती हैं और घर में सकारात्मकता बनी रहती है।
घर में कछुए को पालना बेहद शुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कछुए को पालना बेहद शुभ माना जाता है, इसके घर में रहने से बीमारियां दूर होती हैं. आप असली कछुए की जगह घर में पीतल या फिर कांच का कछुआ भी रख सकते हैं।