बिलासपुर। CRIME NEWS : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को टिकट काउण्टरों में लगने वाली कतारों से निजात दिलाने, शीघ्र टिकट उपलव्ध कराने एवं कैशलेस प्रणाली को बढावा देने, आईआरसीटीसी के माध्यम से घर बैठे पर्सनल आईडी से स्वयं की आरक्षित यात्रा टिकट बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस सुविधा को लाभ में बदलने हेतु कुछ लोगों द्वारा विशेषकर त्यौहारी सीजन, समर वेकेशन के दौरान, अपने पर्सनल आईडी से रेल यात्रा टिकट बनाकर अधिक मूल्य में बेचे जाने और टिकट दलाली की सूचनाएँ मिलती रहती है। ऐसी घटनाओं पर निगरानी रखने व अवैध व्यापार करने वाले टिकट दलालों पर नकेल कसने महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में बिलासपुर मंडल के सभी आरपीएफ (RPF) पोस्ट प्रभारियों द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाकर अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में 29 दिसम्बर को रेसुबल पोस्ट मनेन्द्रगढ़ द्वारा खोंगापानी चिरमिरी के सुविधा सर्विस नामक दुकान के संचालक “सुजीत कुमार” को अवैध टिकटों के व्यापार करते पाए जाने पर गिरफ्तार कर रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत कार्रवाई की गई, और यह अभियान लगातार जारी है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर मंडल द्वारा वर्ष – 2022 के दौरान अवैध रूप से रेल यात्रा टिकटों का व्यापार करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत कुल 90 मामले पंजीबद्ध करते हुये कुल अठाईस लाख छयासी हजार अड़सठ रूपये के 2825 आरक्षण टिकट जप्ती कर कुल 96 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है |