रायपुर। RAIPUR NEWS : बुधवार को राजधानी के माना कैंप में शिवाशा फाउंडेशन द्वारा सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 200 से अधिक जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया गया। कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
कंबल का वितरण शिविर स्वामी गोविंद ब्रह्मचारी (महाराष्ट्र) की अध्यक्षता में किया गया, इस दौरान मुख्य रूप से शिवाशा फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, श्याम प्रसाद मुखर्जी, के अबू, विकास अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, निशा अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, विपुल सिंह और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
पूजा अग्रवाल ने बताया कि – इस आयोजन के माध्यम से फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को कंबल प्रदान करना और सर्द रातों में उनके जीवन में गर्माहट लाना है। फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने वितरण प्रक्रिया के दौरान शिविर में सामाजिक दूरी और अन्य सुरक्षा प्रोटोकॉल को बनाए रखना सुनिश्चित किया। कुल मिलाकर शिवाशा फाउंडेशन 200 से अधिक लोगों को कंबल वितरित किये, और सुनिश्चित किया कि सभी लोगों को इस सर्दी के मौसम में ठंड से सुरक्षा मिले।