रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कमांडो दल पर गोलीबारी कर दी। हालांकि राहत की बात ये है कि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
Read more : Naxalite surrendered : एक लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर, कई वारदातों में थी शामिल
सीआरपीएफ के छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) सेक्टर ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘तेलंगाना की सीमा से लगे बीजापुर-सुकमा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. हेलिकॉप्टर से उतरने के दौरान कोबरा बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई जिसके बाद नक्सली भागने पर मजबूर हो गए.’’
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कई इकाइयों के साथ ही उसकी कमांडो इकाई कोबरा
सूत्रों ने बताया कि यह अभियान सुकमा जिले में अंतरराज्यीय सीमा पर बुधवार दोपहर से चलाया गया. उन्होंने कहा कि इस अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कई इकाइयों के साथ ही उसकी कमांडो इकाई कोबरा, छत्तीसगढ़ पुलिस और तेलंगाना राज्य पुलिस के विशेष बल भी शामिल हैं।