रायपुर। राजधानी में बढ़ते अपराध को कम करने रायपुर पुलिस( raipur police) ने आज तड़के छापेमार कार्रवाई करते हुए लगभग 30-40 गुंडे बदमाशों को पकड़ा गया है। इस कार्रवाई में डीएसपी-टीआई और क्राइम( crime team) की टीम सहित 100 से ज्यादा पुलिस कर्मी शामिल है।
REad more : Raipur Crime News : बदला लेने, जेल गेट के सामने हत्या के आरोपी को मारा चाकू, गिरफ्तार
बता दे राजधानी रायपुर( capital raipur) में पिछले कुछ दिनों से हत्या, चोरी, की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। बढ़ते अपराधों के मद्देनजर रायपुर पुलिस आज सुबह छह बजे से पुरानी बस्ती, सिविल लाइन, आज़ाद चौक, विधानसभा, उरला सहित कोतवाली के सब डिवीजन थानों में ये कार्रवाई की गई।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ( colony)और मोहल्ले में छापेमारी
इस दौरान पुलिस ने चाकू रखने वाले, निगरानी बदमाश, चौक चौराहे, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और मोहल्ले में छापेमारी की। हर थाने का स्टाफ और अफसर सड़क पर उतरा। निगरानी बदमाशों की सूची अफसरों के हाथ में थी। घरों में छापे में मारे गए। इस दौरान जो सामने आया उसे पकड़ लिया गया।साथ ही कई आरोपियों के घरों से चाकू और नशे का सामान भी जब्त किया गया। छापेमार कार्रवाई में 2 एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी, 20 टीआई, 70 कॉन्स्टेबल सहित एसीसीयू की पूरी टीम शामिल है।