गरियाबंद 25 जनवरी / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में इस वर्ष भी 25 जनवरी को 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य इस समारोह के द्वारा 17-18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले लोगों में पंजीयन हेतु जागरूकता पैदा करना है। उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर वन विभाग के ऑक्शन हॉल में दोपहर 02 बजे से किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायालय (पॉक्सो) श्री राजभान सिंह, विशिष्ट अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गरियाबंद श्रीमती तजेश्वरी देवी देवांगन एवं अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव ने किया। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग राजीव कुमार शुक्ला का संदेश का प्रसारण भी किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों ने मतदाता दिवस और मतदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में अतिथियों ने मतदाता दिवस और मतदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए।