नई दिल्ली: IND vs NZ 1st T20 : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला आज झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) मैदान पर खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा. एक बार फिर कप्तान हार्दिक पंड्या के पास न्यूजीलैंड को हराने की चुनौती होगी.
पिच रिपोर्ट-
झारखंड का मैदान स्पिनरों के लिए काफी फायदेमंद होता है. यहां गेंदबाजों को काफी ग्रिप और टर्न मिलती है और पहले टी20 में भी कुछ इसी तरह की उम्मीद है. यहां फर्स्ट इनिंग्स का टोटल करीब 160 रनों के आस पास का रहता है. वही दूसरे पारी का औसत 110 के आस-पास ही रह जाता है.
यह भी पढ़े-IND vs NZ 1st T20: Ruturaj के चोटिल होने से इस विस्फोटक प्लेयर की चमकी किस्मत! रणजी में मचाय था धमाल
रांची की पिच पर 3 बार टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए है. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को निराशा का सामना करना पड़ता है. कुल 3 मुकाबलों में 2 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है. यहां ड्यू फैक्टर भी काम करता है. ऐसे में टीम इंडिया इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
IND vs NZ 1st T20 : दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
टीम इंडिया :- शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, उमरान मलिक, शिवम मावी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.
टीम न्यूजीलैंड :- फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चापमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, हेनरी शिपले, ब्लेयर टिकनर।